मथुरा । अन्नमित्र फाउण्डेशन द्वारा संचालित ‘रोटी बैंक मथुरा’ ने गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मथुरा आये तीर्थयात्रियों को मथुरा जंक्शन पर मीठा शरबत एवं मिनरल वाटर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रोटी बैंक मथुरा के वरिष्ठ सलाहकार नारायणदास लखवानी द्वारा दीपप्रज्ज्वलित कर की गई। इसके पश्चात टीम रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा मथुरा जंक्शन मालगोदाम एण्ट्री एवं प्लेटफार्मों पर शीतल जल एवं मीठे शरबत का वितरण किया। संस्थापक/अध्यक्ष इंजी. योगेश शर्मा ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व पर टीम रोटी बैंक द्वारा तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए हमारी टीम ने कई दिनों से तैयारियाँ की हैं। आज संस्था के सभी सदस्यों ने अत्यधिक तापमान के बावजूद पूरी श्रद्धा के साथ सेवा की गई।
कार्यक्रम में हरीश बाली, नितिन गर्ग, विक्की मंगलानी, यश मल्होत्रा, वी. के. खुराना, पंकज खण्डेलवाल, सूरज गुप्ता, मुकेश खन्ना, बबलू भाटिया, सोनू अग्रवाल, सागर बंसल, शुभम खण्डेलवाल, गिरीश गुप्ता, संजय अग्रवाल, अजीत जैन, हरीश अग्रवाल, अनिल बंसल, रुचिन अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, ठाकुर गोला, सीमा गुप्ता, शिवानी खण्डेलवाल, कनक शर्मा, गीता नाथानी, समर्थ शर्मा, संचित शर्मा आदि ने शरबत वितरण में सहयोग किया।
Leave a Reply