
मथुरा। शहर के चौकी बागबहादुर क्षेत्र में बीएसए कॉलेज के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब आज दोपहर दो बजे छाया ब्यूटी पार्लर में अचानक आग लग गई। तीसरी मंजिल पर लगी आग के बाद उठते धुएं को जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना वहां मौजूद लोगों को दी आनन-फानन में पहले तो छाया ब्यूटी पार्लर में मौजूद लोगों ने ही आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उड़ते हुए की गुबार के कारण फायरब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाया। घटना के वक्त ब्यूटी पार्लर में दो दर्जन से अधिक कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। अगर समय रहते आग की घटना पर काबू पाया नहीं गया होता तो जनहानि भी हो सकती थी।
Leave a Reply