
नई दिल्ली। फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग करने के दौरान यूजर्स को कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं, खासकर जब आप किसी पब्लिक में अपनी कोई बात लाइव रख रहे हों। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह के एक मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसी ही लापरवाही कर दी. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया जा रहा है।
You can't beat this! Khyber Pakhtunkhwa govt's live presser on Facebook with cat filters.. ????
Even They can’t stop streaming or off the filter but they enjoy Till Last@BBhuttoZardari @SabaHyder1 @BakhtawarBZ #BuzdilNiazi pic.twitter.com/edHY6FJGot— Haseeb Abro (@itsHaseebAbro) June 14, 2019
दरअसल, खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री शौकत युसूफजई और उनके मंत्रियों ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान फेसबुक लाइव में गलती से कैट फिल्टर लग जाने से बिल्ली के जैसे नजर आने लगे. मंत्रियों के बिल्ली के कान और मूंछ लगी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान युसूफजई विधानसभा के हाल ही में लिए गए फैसलों के बारे में बात कर रहे थे. लेकिन गलती से कैट फिल्टन लग जाने की वजह से इंटरनेट पर इन मंत्रियों की तस्वीरों में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने युसूफजई के बारे में कहा कि वह बिल्ली के कान वाली तस्वीर के साथ काफी क्यूट दिख रहे हैं.
Leave a Reply