
नई दिल्ली। कोलकाता के नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ बवाल अब देशभर में फैल चुका है. डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल सोमवार को भी जारी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले देशभर के डॉक्टर सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर हैं. देश के अस्पतालों में इमर्जेंसी, लेबर की सेवा छोड़ सभी सेवाएं आज ठप है. वहीं, बंगाल के डॉक्टर के एक डेलीगेशन ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी हैं.
ममता ने डॉक्टरों से कहा मैं आपके आरोप स्वीकार करती हूं कि पार्टियों के राजनेता सरकारी अस्पतालों में परेशानी खड़ी करते हैं,
ममता ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि जब भी इस तरह के हमलों की आशंका हो वह जल्द से जल्द एक्शन लें
सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टरों की मांग मान लीं हैं, अब सभी सरकारी अस्पतालों में शिकायत समाधान केंद्र बनाए जाएंगे.
ममता ने पुलिस प्रमुख अनुज शर्मा को आदेश दिए हैं कि प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस अफसर तैनात किया जाए. मुंबई स्थित केईएम अस्पताल में इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं ठप हैं. डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं.
Leave a Reply