तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा,तीन गंभीर घायल

मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर मांट रोड पर शीतल कोल्ड स्टोर के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें वृंदावन के सौ शैय्या हास्पिटल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नौहझील क्षेत्र के गांव गांव मरहला निवासी गंगाराम,अमित गौरी शंकर शनिवार की दोपहर बाइक से मरहला से नौहझील आ रहे थे। इसी दौरान नौहझील की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया। वहीं मौका देख कार चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों को वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल रेफर कर दिया। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*