लिफ्ट लगवाने के बहाने जाल में फंसाकर लूटा था
— फाईनेन्स कम्पनी के अभिकर्ता की लूट में भी शामिल
— बरसाना पुलिस ने शातिर को पकड़कर किया दो घटनाओं
का खुलासा
बरसाना(मथुरा)। बरसाना पुलिस ने लिफ्ट लगवाने के बहाने लोगों के बुलाकर लूट करने वाले एक शातिर लूटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये शातिर के कब्जे से व्यापारी से लूटा गया एप्पल मोबाइल फोन व अवैध अस्लाह बरामद किया है।
जनपद में एसएसपी शलभ माथुर द्वारा अपराधियों/ लुटेरों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के के तहत प्रभारी निरीक्षक बरसाना प्रदीप कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि व्यापारियों को अपने जाल में फंसाकर लूटने वाला एक शातिर पलसों रोड पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने निरीक्षक अपराध आजादपाल सिंह , उ.नि. आशीष कुमार व रोहित कुमार व मय फोर्स के शनिवार को मुखबिर के द्वारा बताई गई जगह पलसों हाथिया रोड पर पुलिया के पास दबिश दी। पुलिस टीम को वहां पर एक शातिर खड़ा था। पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्तकीन पुत्र हमीद निवासी हाथिया थाना बरसाना बताया। एसपी देहात ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर अपराधि है उसने अपने साथियों के साथ विगत 17 जून 2019 को नांगलोई दिल्ली के लिफ्ट का काम करने वाले व्यापारियों को अपने जाल में फंसाकर लिफ्ट लगवाने के बहाने सीह पलसो रोड पर लूट लिया। पकड़े गये अपराधि ने स्वीकार किया है कि उसने 21 जनवरी19 को एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति से छाता गोवर्धन रोड पर सांखी के पास एक फाईनेन्स कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति से 50 हजार रुपये व एक ई-मशीन अपने साथियों के साथ मिलकर छीन ली थी। इसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस, दिल्ली के व्यापारी से लूटा गया एप्पल का मोबाईल बरामद किया गया। पकड़े गये शातिर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ घटनाओं को अंजाम देने में साजिद पुत्र रहमू व कयूम पुत्र लटूर, चूंधा उर्फ वकील पुत्र खुर्शीदा, जमशेद पुत्र जलेब खाँ निवासीगण ग्राम हाथिया थाना बरसाना थे।
Leave a Reply