एनसीसी केडिट बैंकिंग की जानकारी प्राप्त कर हुए लाभांविंत

मथुरा। वात्सल्य ग्राम संविद् गुरूकुलम वृन्दावन रोड में 11 विंग एनसीसी के वार्षिक कैम्प में ज्ञान ज्येाति वित्तीय साक्षरता केन्द्र द्वारा ​शिविर के छात्रों को वरिष्ठ सलाहकार अमित चतुर्वेदी द्वारा केडिट को डिजिटल बैंकिग व डिजिटल सुरक्षा, शिक्षा ऋण, बैंक खाता व बचत व निवेश के बारे में विस्तृत जानाकारी दी। जिसे प्राप्त करके एनसीसी केडिट लाभांवित हुए।
श्रीचतुर्वेदी ने बताया कि बैंक में पैसा रखने से ब्याज मिलती है। साथ ही धन सुरक्षित भी रहता है। हमारा खाता एक लाख रुपये तक का बीमा कवर भी देता है। हमकों कभी भी साईवर कैफे में बैंकिग लेनदेन नहीं करने चाहिए। हमेशा अपना लैपटाप में इन्टिवायरस अप डेट रखना चाहिए। साथ ही मोबाईल फोन व आने वाले काॅल व एसएमएस व ईमेल पर रिजर्ब बैंक के नाम पर आने वाले काॅल पर कभी भी बैंक की जानकारी किसी को भी न देने के बारे में बताया। इसके अलावा भीम एप्प के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बैंकिग लोकपाल के बारे में बताया कि बैंक से अगर आपको कोई शिकायत है तो आप कानपुर लोकपाल कार्यालय के नाम पत्र के माध्यम से या आनलाईन साईट पर जाकर अपनी शिकायत करा सकते हैं। इस अवसर पर छात्रों की बैंकिंग से जुड़़ी जिज्ञासाओं व समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा रही। सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह, कैम्प एडजुटेट कैप्टन एस0पी0 सक्सैना, डिप्टी कैम्प कमांडेट कर्नल हरीकृष्ण राना, दीपक गोस्वामी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें लगभग 500 एनसीसी केडिट ने भाग लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*