छह दिन पूर्व राजेन्द्र की हत्या पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई

पत्नी व प्रेमी को पकड़ा, साथी फरार
मथुरा। वृन्दावन पुलिस ने छह दिन पूर्व गांव जैत के समीप एनएच -2 पर युवक की गोली मारकर की गयी हत्या की घटना का अनावरण करते हुये हत्या में शामिल पत्नी व उसके प्रेमी की गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दावा किया कि मृतक राजेन्द्र की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी सहित उसकी हत्या की गई।
एसएसपी के निर्देष पर जनपद में जघन्य अपराध के अनावरण एंव अभियुक्तां की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के 23 जनू 2019 की रात्रि में ग्राम जैत के पास एनएच-2 पर एक अज्ञात व्यक्ति की गोली मारकर की गयी थी। जिसकी पहचान राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम जरारा थाना सुरीर, हाल निवासी म0न0 230/15 चन्द्रलौक कालौनी गोवर्धन चौराहा के रुप में हुई थी। इसके संबंध में जैंत पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। वृंदावन कोतवाली के प्र0नि0 संजीव कुमार दुबे, मय टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर पानीगांव तिराह वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर दबिष देकर आरोपी आकाश पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नंगला सरदार थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस व मृतक की पत्नी गायत्री पत्नी स्वः राजेन्द्र उर्फ राजू निवासी ग्राम जरारा थाना सुरीर जनपद को मय कत्ल मे ंप्रयुक्त तमंचा कारतूस सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी षलभ माथुर ने बताया कि मृतक राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र शिवलाल की पत्नी गायत्री से आरोपी आकाश पुत्र सुरेन्द्र सिंह के अंतरंग प्रेम संबंध थे। आकाश का लम्बे समय से मृतक के घर आना जाना था। आकाश का जीजा मृतक के पट्रोल पम्प पर कर्मचारी है। इसी कारण अभियुक्त आकाश का सुगमता से मृतक के घर आना जाना हो गया। मृतक की पत्नी व प्रेंमी आकाश एक दूसरे के साथ जीने मरने का निर्णय लिया गया था। लेकिन राजेन्द्र उर्फ राजू के जीवित रहते यह सम्भव नहीं हो पा रहा था। अतः दोनां प्रेमी प्रेमिका द्वारा राजेन्द्र उर्फ राजू की हत्या की योजना बनायी गयी । उक्त योजना को आंजाम देने के लिए आकाश ने अपने दोस्त विकास पुत्र द्रोणवीर निवासी ग्राम साहगण थाना अकराबाद जिला अलीगढ के साथ मिलकर 23 जून को गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि विकास पुत्र द्रोणवीर निवासी ग्राम साहगण थाना अकराबाद जिला अलीगढ को गिरफ्तारी के लिए दबिषें दी जा रही हैं। इसकी गिरफ्तारी षीघ्र कर करने के प्रयास जारी हैं।
————–

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*