खुशखबरी: आपके लिए आ गया ये खास AC, कभी नहीं देना पड़ेगा बिल

मुंबई। बढ़ती गर्मियां से लोग परेशान हैं, ऐसे में कुछ लोग एसी खरीदने की सोच रहे होंगे. जिनके पास एसी है वे एसी के बिल से परेशान होंगे. हम आज आपको ऐसे एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपका खर्च जीरो हो जाएगा. आप गर्मियों के लिए सोलर एसी के विकल्प को चुन सकते हैं. सोलर एसी का फायदा ये है कि एक बार लगवाने के बाद आप हमेशा के लिए बिजली के बिल से मुक्त हो जाते हैं.

मेंटेनेंस खर्च भी है कम-

गर्मियों के लिए आ गया ये खास AC, कभी नहीं देना पड़ेगा बिल
सोलर एसी बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि यह सभी मौसम में काम करता है. सबसे खास बात है कि इसका मेंटेनेंस बिल्कुल कम है. इसकी वजह से बार-बार जेब पर खर्च नहीं पड़ता. एसी खरीदने पर आपको सोलर पैनल के साथ डीसी से एसी कनवर्टर भी मिलेगा. सोलर पैनल को लगाना भी आसान है. कहीं भी छत के ऊपर या ऐसी जगह पर जहां अच्छी धूप आती हो, वहां इसे लगाया जा सकता है.

रात में भी चलेगा ये एसी-
इस एसी को रात में भी चला सकते हैं. ऐसा आप बैटरी के ज़रिए कर सकते हैं. ये बैटरी दिन में सोलर पैनल से चार्ज हो जाएगी और रात में इससे एसी को चलाया जा सकेगा.

 

1 टन एसी के लिए 8 सोलर पैनल-
वीडियोकॉन और एलजी जैसी कंपनियां सोलर एसी बना रही हैं. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. 1 टन क्षमता वाले एसी के लिए 8 सोलर पैनल लगवाने होते हैं. कंपनी सोलर पैनल, डीसी टू एसी कनवर्टर सहित इंस्टॉलेशन तक की सुविधा मुहैया करवाती है.

कीमत सामान्य एसी से है थोड़ा ज्यादा-
सोलर एसी की कीमत सामान्य एसी की तुलना में थोड़ी सी ज्यादा है. हालांकि, इसका दूसरा पक्ष ये है कि आपको ये निवेश सिर्फ एक बार ही करना है. सोलर एसी का न तो मेंटेनेंस ज्यादा है और न ही इसका बिजली का कोई खर्च आएगा.

अभी तक के दाम के हिसाब से सोलर एसी की कीमत करीब एक लाख रुपये है. इसके अलावा बैटरी का खर्च भी आपको देना होगा. अगर तीन-चार साल का औसत देखें तो ये सारी कीमत वसूल हो जाएगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*