
मथुरा। सूचना निदेशक ने सहायक जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह का स्थानांतरण जनपद फर्रूखाबाद के लिये कर दिया गया है। बतादें सुरजीत सिंह का मथुरा में पत्रकारों से विवाद बना ही रहा। कई बार अधिकारियों ने बीच में आकर मामला शांत करवाया। कुछ दिन पहले तो उन्होंने उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कांत उपमन्यु के खिलाफ रिपोर्ट ही दर्ज करा दी। पत्रकारिता दिवस के समारोह में भी उनके व्यवहार को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद आश्वस्त किया गया था कि ये मामला लखनऊ तक जाएगा। उनके तबादले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Leave a Reply