अब नहीं होगी गौ की ब्रेकद्रीः गोपेश महाराज

गौ सेवा के लिए बांके बिहारी की नगरी में खुला कार्यालय, कार्य करेंगा 24 घंटे कार्यालय
वृंदावन (मथुरा)। धर्मनगरी में गौ की उपेक्षा अब नहीं होगी। गौवंश की कद्र गौरक्षा सेवा समिति के द्वारा की जायेगी। इसके लिए बांके बिहारी की नगरी में समिति का 24 घंटे कार्यालय खुला रहेगा। जिसका उद्घाटन वृंदावन के संतों ने नारियल फोड़ और पूजा अर्चन करके किया। संतों ने कहा कि यहां सूचना देकर गौ वंश संरक्षण में मदद की जा सकती है।


नगर में गौवंश के संरक्षण को समर्पित वृन्दावन गौरक्षा सेवा समिति कार्यालय का शनिवार को संतों के सानिध्य में गौवंश का पूजन व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारी संत गोपेश बाबा ने बताया कि समिति द्वारा तीन वर्षों से निस्वार्थ रूप से गौवंश की सेवा की जा रही है। जिसे देखते हुए मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज व कृष्ण कृपा धाम के संत ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से इस कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आवारा गौवंश चिकित्सा व निःस्वार्थ भाव से सेवा की जायेगी ताकि गौवंश की उपेक्षा नहीं होगी।

इस अवसर पर संत मोहिनी शरण महाराज, विश्वेश्वर गिरी महाराज, समिति अध्यक्ष विकास पंडित , निखिल शर्मा ,सीताराम शर्मा, बलराम ठाकुर, डॉ. गोविंद सिंह, अतुल पंडित, जगन यादव, केशव यादव, सोनू ठाकुर, श्याम निषाद, भूरी निषाद ,पुष्पेंद्र शुक्ला, लखन ठाकुर ,आकाश गोस्वामी ,शुभम शर्मा , गुरु चरण निषाद, संजू चैधरी, अंकुश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*