कर्ज माफी सहित 7 सूत्री मांगों के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
मथुरा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने कर्ज माफी सहित सात सूत्रीय मांगों के हल को राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जनपद के विभिन्न गांवों से आये किसानों ने सोमवार को अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय का धरना दिया। महिला पुरूषों ने प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार किसानों की कर्ज माफी नहीं कर रही है। किसानों को खेतों तक पानी नहीं मिल रहा है नहरें सूखी पड़ी हैं। बिजली की आपूर्ति भी नहीं आ रही है। स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाये। किसनों के लिए पेंशन पांच हजार रुपये प्रतिमाह हो।
अनिल शर्मा आदि किसानों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
Leave a Reply