दंगल गर्ल ने ही किया था पोस्ट, अकाउंट हैक खबर झूठी

नई दिल्ली।‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री ज़ायरा वसीम ने हाल ही में ट्विटर पर एक लंबा सा पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनका काम उनके धर्म के आड़े आ रहा था, इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया था. ज़ायरा का ये पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। वहीं असली बवाल तो तब हुआ जब इस पोस्ट के एक दिन बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ज़ायरा का अकाउंट हैक हो गया था और ज़ायरा के बॉलीवुड छोड़ने वाला पोस्ट हैकर ने किया है. वहीं अब इस मामले पर खुद ज़ायरा की सफाई आ गई है।

कुछ ही मिनटों पहले ज़ायरा ने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं ये साफ करना चाहूंगी कि मेरा कोई भी सोशल अकाउंट हैक नहीं हुआ है. इन सभी अकाउंट्स को मैं खुद हैंडल कर रही हूं. कृपया ऐसी किसी खबर पर विश्वास ना करें और ना ही ऐसी बातें फैलाएं. धन्यवाद!’

इससे पहले ज़ायरा के मैनेजर तुहिन मिश्रा का भी ऐसा बयान आ चुका है. उन्होंने कहा था कि जायरा का अकांउट हैक नहीं हुआ है. धर्म के लिए बॉलीवुड छोड़ने का उनका फैसला खुद का है. एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में मैनेजर ने कहा कि जो रिपोर्ट्स अकाउंट हैक होने का दावा कर रही हैं वो सभी झूठी हैं.

बता दें कि 30 जून को जायरा ने अपने ट्विटर पर लिखा था, ‘पांच साल पहले मैंने जो फैसला लिया उसने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तो इसने मेरे लिए बेशुमार शोहरत के दरवाज़े खोल दिए. मैं पब्लिक अटेंशन पाने लगी. अब जबकि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में पांच साल हो चुके हैं. मैं यह बात कुबूल करना चाहती हूं कि मैं अपनी इस पहचान और काम से खुश नहीं हूं. लंबे समय से काम करते हुए ये अहसास हो रहा है कि मैं कुछ और बनने के लिए जूझती आ रही हूं.’

उन्होंने लिखा, ‘इस फील्ड में मुझे बेहद प्यार, साथ और तारीफ मिली, लेकिन यह मुझे अज्ञानता की राह पर भी ले जा रही थी. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है. मेरे मजहब के साथ मेरे रिश्तों को खतरा पहुंचा रहा था. मुझे अहसास हो रहा है कि भले ही मैं यहां परफेक्टली फिट होती हूं, लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. मैं आज ऑफिशियली ऐलान करती हूं कि मैं इस फील्ड से खुद को अलग कर रही हूं.’

ज़ायरा के इस बयान के बाद उन्हें बॉलीवुड से कई प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई उन्हें खुलकर सपोर्ट कर रहा है, तो किसी का कहना है कि ये उनका निजी फैसला है. वहीं कईयों ने इस फैसले पर आपत्ति भी जताई है. वहीं ज़ायरा अपने फैसले पर अडिग नजर आ रही हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*