बाराबंकी: अयोध्या हाइवे पर तेल से भरा टैंकर पलटने लगी भीषण आग, हादसे मे झुलसे कई लोग

बाराबंकी । सिटी इलाके में बृहस्पतिवार की सुबह लखनऊ-अयोध्या एचएच-28 हाइवे पर रिलायंस का एक तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया।

हादसे की सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने लगे। इस दौरान घर्षण होने से टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। हादसे में कई लोग झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग काफी विकराल थी। जिसमें सीएफओ आरके तिवारी, एफएसओ प्रभाकर पांडेय समेत करीब 12 लोग झुलस गए। सभी का अस्पताल में इलाज हो रहा है।
सीओ सदर बाराबंकी राजेश यादव के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली कि एक तेल से भरा टैंकर लखनऊ से फैजाबाद जा रहा था। जिसके पलटने से आग लग गई है।

हादसे में ये झुलसे
अस्पताल में भर्ती झुलसे हुए लोग
कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि हादसे से करीब तीन घंटे यातायात बाधित रहा, लेकिन अब सिटी के अंदर और हाइवे पर एक साइड के वाहनों को निकाला जा रहा है।
1. राजकुमार तिवारी, सीएफओ
2. प्रभाकर पांडेय, एफएसओ
3. शरदचंद अवस्थी, फायर मैन
4. नरेंद्र प्रताप सिंह
5. शिवचंद
6. चन्द्रधर दुबे
7. राममिलन
8. लालचंद
9. रमेश वर्मा
10. सुनील कुमार
11. विनोद यादव
12. संदीप वर्मा
13. संग्राम सिंह, ग्रामीण, निवासी ग्राम डमोरा थाना सफदरगंज।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*