बीजेपी का पोस्टर वार, सीएम केजरीवाल को बताया सबसे बड़ा लुटेरा!

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्द आने वाले हैं और इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इन दिनों दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और वह केजरीवाल सरकार में हुए घोटालों का पर्दाफाश करने में लगी गई है।

पोस्टर वार के जरिए किया तंज
आपको बता दें कि दिल्ली बीजेपी दस्तावेज और आरटीआई के जरिए इन घोटालों का खुलासा कर रही है. केजरीवाल सरकार के घोटालों पर तंज कसते हुए अकाली शिरोमणि दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा में दिल्ली में कई जगह पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा गया है कि दिल्ली का सबसे बड़ा लुटेरा अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल सरकार के शिक्षा विभाग में बड़े घोटाले
आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार के शिक्षा विभाग में करोड़ों के घोटाले होने का दावा दिल्ली बीजेपी ने किया है जिसको देखते हुए यह पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि भ्रष्टाचार को मिटाने आई पार्टी सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बन गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का गठजोड़ शिक्षा के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहा है. दिल्ली सरकार ने स्कूलों में नर्सरी कक्षा के 366 कमरों का निर्माण कराया है जिसमें एक कमरे की लागत 28 लाख 70 हजार रुपए आई है.

आप का बीजेपी को नोटिस
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा और विधयाक विजेंद्र गुप्ता को कानूनी नोटिस जारी किया है. उनका कहना है कि आरोप सोची-समझी साजिश का हिस्सा है और तीनों नेता अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि तीनों नेताओं ने 48 घंटे में माफी नहीं मांगी तो अपराधिक मुकदमा दर्ज भी कराया जा सकता है. आज दिल्ली बीजेपी लोकायुक्त में भी जाकर इसकी शिकायत करेगी अब ऐसे में देखना रोचक होगा कि इस पोस्टर के बाद केजरीवाल सरकार और दिल्ली बीजेपी आगे क्या कुछ करती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*