बजट के बाद शेयर बाजार में मचा कोहराम!

मुंबई। मोदी सरकार का स्टॉक मार्केट को दूसरे कार्यकाल का पहला बजट नहीं भाया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बैंकों से लेकर एनबीएफसी के लिए कई उपाय किए गए हैं. लेकिन बजट के ऐलानों से शेयर बाजार को निराशा हुई है. स्टॉक मार्केट की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बजट के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और कारोबार के अंत में दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 394.67 अंक की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 135.60 अंक की कमजोरी के साथ 11,811.15 के स्तर पर बंद हुआ है.

हैवीवेट शेयर भी लुढ़के

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों ने भी गोता लगा दिया. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के बढ़ने के एलान के बाद तेल-गैस शेयरों ने भी बाजार को जोरदार झटका दिया. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है.

इन सेक्टर में दिखी गिरावट
ऑटो, मेटल, आईटी, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बजट के बाद जोरदार गिरावट देखने को मिली. निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 2.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयरों ने ही बाजार को कुछ सहारा दिया. पीएसयू बैंक में खऱीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31475 के पार बंद हुआ है. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.18 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंदी देखने को मिली है. हालांकि निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*