रेलवे ने चलाई कैंची: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में चाहिए एंट्री तो चुकाने होंगे इतने पैसे!

नई दिल्ली। अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़ते हैं या यहां आपकी यात्रा समाप्त होती है तो ये ख़बर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. दरअसल रेलवे की नई योजना आपकी ज़ेब काटने वाली है. इस योजना के मुताबिक अगर आप अपनी कार लेकर स्टेशन परिसर में आते हैं तो ठीक 8 मिनट के बाद आपको इसके लिए 50 रुपये भरने पड़ेंगे. स्टेशन परिसर में आपकी गाड़ी आते ही आपको गेट पर एक स्लिप दी जाएगी जिसमें आपके आने का समय लिखा होगा. इसमें आपको 8 मिनट के अन्दर ही पिक या ड्राप पूरा करके स्टेशन से बाहर आना होगा. अगर इसमें आप 1 मिनट से भी चूके तो आपको 50 रुपये का चूना लगेगा. अपने वाहन को पार्किंग में रखना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

रेलवे स्टेशन की एंट्री के लिए टेंडर जारी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की एंट्री के लिए टेंडर जारी कर दिया है, अनुमान है कि जल्द ही इसका ठेका भी आवंटित कर दिया जाएगा. नई प्रस्तावित दरों के मुताबिक यहां आपकी निजी कार महज़ 8 मिनट तक फ्री होगी. जबकि 8 से 15 मिनट के बीच 50 रुपये का शुल्क देना होगा और यदि आप 15 मिनट से 30 मिनट के बीच रुकते हैं तो आपको चुकाने होंगे 200 रुपये. हां और अगर आपने आधे घंटे में स्टेशन परिसर से अपनी कार नहीं निकाली तो आपकी कार क्रेन से उठा ली जाएगी और उस पर ज़ुर्माना लगाया जाएगा.

कमर्शियल नंबर की गाड़ी आधे घंटे रूकी तो देने होंगे 200 रूपये
वहीं कमर्शियल नंबर की गाड़ी यानि टैक्सी गाड़ियों के लिए यह नियम और भी सख़्त होने जा रहा है. ऐसी गाड़ियों को स्टेशन परिसर में आने के लिए 30 रुपये चुकाने होंगे. ये रकम अधिकतम 8 मिनट तक रुकने पर लागू होगी. अगर ऐसी गाड़ियां 8 से 15 मिनट तक रुकीं तो 50 रुपये इसके अलावा यदि ऐसी गाड़ी 15 से 30 मिनट तक रुकीं तो देने होंगे 200 रुपये. नई दिल्ली स्टेशन पर अजमेरी गेट और पहाड़गंज दोनों ही तरफ यह नियम लागू होने जा रहा है.

पार्किंग में वाहन रखना बेहतर
इसके लिए रेलवे ने टेंडर भी जारी कर दिया है और अनुमान है एक महीने में इसका ठेका आवंटित कर दिया जाएगा. यानि आगे से अगर आप या आपके लिए कोई नई दिल्ली स्टेशन आता है तो अपने ट्रेन की टाइमिंग ज़रूर पता कर लें. अगर आपकी ट्रेन लेट हो तो कार/ टैक्सी को पार्किंग में खड़ी करना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*