सांसद ने स्कूल चलो रैली का मसाल जलाकर किया शुभारंभ
– विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
मथुरा। प्रदेश सरकार द्वारा ‘सब पढ़ो सब बढ़ो और पढ़ोगे तो बढ़ोगे’ स्लोगन के साथ स्कूल चलो रैली महानगर के भगत सिंह पार्क से बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा निकाली गई। जिसमें महानगर के प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने भाग लेकर अभिभावकों को अपने बच्चों को पढाने के लिए जागरूक किया। इस रैली का शुभारंभ मसाल जलाकर जनपद की सांसद हेमा मालिनी ने किया। इसके साथ सांसद हेमा मालिनी, विधायक पूरन प्रकाश, डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पराषर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर ने गुब्बारे उड़ाए।
रैली में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राआंे ने हाथों में स्लोगन लिखी पट्टियां लेकर चल रहे थे। सासंद ने कहा कि ये रैली बच्चों को स्कूल में आने के लिए निकाली गई है, ताकि बच्चे और उनके परिजन इससे जागरूक हो और बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजें। उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल पढने के लिए अवश्य भेजें।
Leave a Reply