आईसीसी वर्ल्‍ड कप: भारत—न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच में बारिश से धुला तो क्या होगा, किसे मिलेगा फाइनल का टिकट!

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया का सामना मंगलवार को न्‍यूजीलैंड से मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड स्‍टेडियम में होगा। इंडिया और न्‍यूजीलैंड पहली बार इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगे क्‍योंकि ग्रुप स्‍टेज में दोनों के बीच का मैच बारिश की वजह से धुल गया था. इस वजह से दोनों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। अब पहले सेमीफाइनल मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मैच वाले दिन बरसात की संभावना जताई गई है। हालांकि नॉकआउट मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखे हैं। ऐसे में सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दिन बारिश होने पर अगला दिन रिजर्व होगा। हालांकि फैंस के लिए बुरी खबर यह भी है कि इंडिया न्‍यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के अगले दिन भी भारी बारिश होने का अनुमान है. साथ ही इस दौरान बादल छाए रहेंगे।

india vs new zealand semifinal, india new zealand match rain, ind vs nz semis, ind vs nz match rain, india vs new zealand weather, manchester weather, cricket world cup 2019, इंडिया न्‍यूजीलैंड मैच, इंडिया वस न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच, क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019, मैनचेस्‍टर मौसम, इंडिया न्‍यूजीलैंड मैच बारिश

 

बारिश किसका बिगाड़ेगी खेल
अब सवाल उठता है कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई तो क्‍या होगा. फिर इंडिया और न्‍यूजीलैंड में से कौनसी टीम फाइनल में जाएगी. क्‍योंकि ग्रुप स्‍टेज की तरह यहां पर एक-एक पॉइंट देकर काम नहीं बन सकता है. फाइनल के लिए दोनों में किसी एक टीम का फैसला होना ही है. ऐसे में किस्‍मत और ग्रुप स्‍टेज में इंडिया का प्रदर्शन उसकी मदद कर सकता है. अगर बारिश की वजह से यह मैच नहीं हो पाता है तो इंडिया बिना मैच खेले ही फाइनल में चला जाएगा. इसकी वजह होगी ग्रुप स्‍टेज में मिले अंक।

ग्रुप स्‍टेज में टॉप पर था इंडिया
इंडिया ने ग्रुप स्‍टेज के 9 में से 7 मैच जीते थे और केवल एक हारा था. वहीं न्‍यूजीलैंड को 9 में से केवल 5 में ही जीत मिली थी. तीन मुकाबला वह हार गया था. इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच बारिश से रद्द हो गया था तो दोनों को एक-एक अंक मिला था. ऐसे में इंडिया का पलड़ा भारी है. वर्ल्‍ड कप से पहले वॉर्म अप मैच में दोनों टीमों का सामना हुआ था. इसमें कीवी टीम ने अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत इंडिया को बड़ी आसानी से हरा दिया था।

डीएलएस मैथड भी हो सकता है लागू
इंडिया और न्‍यूजीलैंड के सेमीफाइनल के दौरान अगर बारिश के चलते कुछ ही ओवर प्रभावित होते हैं तो फिर डकवर्थ लुइस सिस्‍टम (डीएलएस) काम में आएगा. फिर इस नियम के तहत ही लक्ष्‍य का निर्धारण होगा. ऐसे में मामला काफी पेचीदा हो सकता है क्‍योंकि डीएलएस की गणना काफी मुश्किल होती है और कई बार तो समझ से परे भी. कई ऐसे मैच हो चुके हैं जो डीएलएस से प्रभावित रहे हैं।

india vs new zealand semifinal, india new zealand match rain, ind vs nz semis, ind vs nz match rain, india vs new zealand weather, manchester weather, cricket world cup 2019, इंडिया न्‍यूजीलैंड मैच, इंडिया वस न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच, क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019, मैनचेस्‍टर मौसम, इंडिया न्‍यूजीलैंड मैच बारिश
इंडिया-पाकिस्‍तान मैच में आई थी बारिश
इसी वर्ल्‍ड कप में इंडिया और पाकिस्‍तान के बीच मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी. दिलचस्‍प बात है कि वह मैच भी मैनचेस्‍टर में हुआ था. उसमें पाकिस्‍तान की पारी बारिश से प्रभावित हुई थी जिससे नतीजा डीएलएस आधार पर निकला था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*