अंतापाड़ा के लोगों ने दिया डीएम को ज्ञापन
मथुरा। अंतापाड़ा के निवासियों ने नगर निगम क्षेत्र के अंतापाड़ा में जोगी गली स्थित प्राथमिक विद्यालय, आर्य प्राथमिक विद्यायल , कृष्णापुरी कन्या प्राथमिक विद्यालय में पीने के पानी व बिजली कनेक्शन लगवाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जायेगा।
अंतापाड़ा निवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता विनेश सनवाल वाल्मीकि के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने आये लोगों का कहना था कि क्षेत्र तीन प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने आने वाले नन्हे मुन्हे दलित समाज के बच्चों के लिए पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इन स्कूलों में विद्युत का कनेक्शन नहीं होने से बल्व व पंखे नहीं चल रहे हैं। जिससे गर्मी के मौसम में बच्चों को परेशानी हो रही है। इन विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। बच्चों को खुद स्कूल साफ करने पड़ रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम का सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में क्रियान्वयन व मानीटरिंग कराई जाये।
ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र एडवोकेट, मयंक, राज, कालीचरन, दयाल खरे, जगदीश, रेनू, वीरेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश सनवाल, अश्वनी शुक्ला, अमित कुमार जैन एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply