
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया अब मंगलवार को न्यूजीलैंड से नॉकआउट मुकाबला खेलेगी. मैनचेस्टर में होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि न्यूजीलैंड में भी मैच जीतने का दमखम है. भले ही वो पिछले तीन मैच लगातार हार चुकी है लेकिन अपना दिन होने पर वो टीम इंडिया को चौंकाने का दम रखती है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल एक जर्नलिस्ट ने विराट कोहली से भी पूछा. विराट से पूछा गया- भारतीय फैंस को कैसा लगेगा अगर वो सेमीफाइनल में हार गई तो?
विराट ने दिया ये जवाब
विराट कोहली ने इस सवाल का बखूबी अंदाज में जवाब दिया. विराट कोहली ने कहा- अगर हम सेमीफाइनल में हार गए तो हमारे फैंस को न्यूजीलैंड के फैंस की तरह ही लगेगा. हमारे साथ बहुत सी उम्मीदें बंधी हुई हैं. हम दबाव को झेल सकते हैं. हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ जीत है.
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘भारतीय टीम के लिए हर मैच दबाव भरा होता है. हम किसी मैच को हल्के में नहीं लेते. मुझे याद नहीं कि मैंने कब मैच के नतीजे को ध्यान में ना रखते हुए मैदान पर कदम रखा था. हम दबाव को झेल सकते हैं.’
Leave a Reply