आईसीसी वर्ल्‍ड कप: पहले बैटिंग करने वालों की मौज, टूटा 20 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 में पहले बैटिंग करने वाली टीमों की मौज रही है. ग्रुप स्‍टेज के 45 मैचों में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 27 टीमों ने मुकाबला जीता है वहीं केवल 14 बार लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टीम जीत दर्ज कर सकी है. 4 मैच बारिश की वजह से धुल गए थे. पिछले 20 साल में यह किसी वर्ल्‍ड कप में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जीतने का सबसे खराब रिकॉर्ड है. 2007, 2011 और 2015 वर्ल्‍ड कप में पहले बैटिंग और लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जीतने का आंकड़ा लगभग बराबर ही था. 2007 में यह आंकड़ा 25-25 था तो 2011 वर्ल्‍ड कप में 24-23 और 2015 में 24-24 था. 2015 से पहले 1987 के वर्ल्‍ड कप में पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा था. उस समय 19 मैच पहले बैटिंग और 8 लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम जीती थी.

जैसे-जैसे आगे बढ़ा वर्ल्‍ड कप लक्ष्‍य का पीछा हुआ मुश्किल
वर्ल्‍ड कप 2019 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे वैसे ही लक्ष्य का पीछा करना दूभर होता गया. पहले तीन सप्‍ताह में 21 पूरे हुए मैचों में से 11 पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने जीते जबकि 10 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी. इस दौरान मौसम काफी खराब रहा और लगातार बारिश हो रही थी.

लेकिन जैसे ही मौसम खुला और पिचें सूखने लगीं तो पहले बल्‍लेबाजी करना आसाना होता गया जबकि लक्ष्‍य दूसरे नंबर पर बैटिंग करने को उतरी टीमों के लिए रास्‍ता मुश्किल हो गया. ग्रुप स्‍टेज के आखिरी 20 में से 16 मैच में लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीमें हार गईं. केवल 4 बार ऐसा हुआ कि लक्ष्‍य का पीछा हो पाया.

cricket world cup 2019, world cup 2019 records, world cup batting first, CWC 2019 chase, world cup stats, वर्ल्‍ड कप 2019, क्रिकेट वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड, लक्ष्‍य का पीछा, पहले बैटिंग

वर्ल्‍ड कप से पहले तक पीछा करना था आसान
दिलचस्‍प बात है कि वर्ल्‍ड कप से पह‍ले के चार साल में इंग्‍लैंड के मैदान लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीमों के मददगार थे. इस दौरान पिच पूरे 100 ओवर एक जैसी रही और लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीमों को रन बनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. अप्रैल 2015 से मई 2018 के बीच इंग्‍लैंड में 58 में से 32 मैच लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम ने जीते. केवल 20 बार ही ऐसा हुआ है जब कोई टीम लक्ष्‍य बचा सकी.

2019 वर्ल्‍ड कप में दो बार ऐसा हुआ जब लगातार 6-6 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमें जीतीं. इससे पहले इतनी लंबी कड़ी 1983 के वर्ल्‍ड कप में हुई थी. 1983 वर्ल्‍ड कप के पहले 7 मैच पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते थे.

cricket world cup 2019, world cup 2019 records, world cup batting first, CWC 2019 chase, world cup stats, वर्ल्‍ड कप 2019, क्रिकेट वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड, लक्ष्‍य का पीछा, पहले बैटिंग

नॉकआउट में अहम होगा टॉस
वर्ल्‍ड कप 2019 में अब केवल 3 मैच बचे हैं. सेमीफाइनल ओल्‍ड ट्रैफर्ड व एजबेस्‍टन और फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इन मैदानों में से केवल एजबेस्‍टन ही ऐसा है जहां पर लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम अभी तक मैच जीत सकी है. इंडिया और न्‍यूजीलैंड का सामना ओल्‍ड ट्रैफर्ड में होगा. यहां पर इस वर्ल्‍ड कप में 5 मैच खेले गए हैं और सभी पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड का सेमीफाइनल एजबेस्‍टन में होगा जहां पर पहले और दूसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाली टीमें 2-2 से बराबर हैं. फाइनल वाले लॉर्ड्स के मैदान में 4 मैच पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. ऐसे में नॉकआउट मैचों में टॉस की भूमिका काफी बड़ी होगी.

न्‍यूजीलैंड लक्ष्‍य का पीछा करने में आगे
इस वर्ल्‍ड कप में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सबसे ज्‍यादा न्‍यूजीलैंड ने मैच जीते हैं. उसने चार टीमों बांग्‍लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और अफगानिस्‍तान को हराया है. वहीं इंडिया, पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका ने दो-दो मैच दूसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए जीते. बाकी टीमों में से कोई एक से ज्‍यादा बार लक्ष्‍य का पीछा नहीं कर पाई हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*