सीबीआई की नजर भ्रष्टाचारियों और हथियारों तस्करों पर, एक साथ 110 जगहों पर छापे

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को देशभर में एक साथ 110 जगहों पर छापे मारे हैं. यह छापेमारी 19 राज्यों में एक साथ अलग-अलग स्थानों पर की जा रही है. गौरतलब है कि सीबीआई ने हाल में ही भ्रष्टाचार, आपराधिक दुराचार और हथियारों की तस्करी से जुड़े 30 मामले दर्ज किए हैं।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई को खबर लगी थी कि देश में हथियारों की तस्करी की जा रही है. देश की सुरक्षा के मद्देनजर सीबीआई ने मंगलवार की एक विशेष अभियान के तहत 19 राज्यों में एक साथ छापेमारी की. बताया जाता है कि इस छापेमारी कार्रवाई में 110 जगहों पर टारगेट किया गया है. अभी तक इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि सीबीआई को इस छापेमारी कार्रवाई में अभी तक कितनी कामयाबी मिली है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*