सुपारी किलर रोहित की गोली से घायल दरोगा की दिल्ली के अस्पताल में मौत

मुजफ्फरनगर में सुपारी किलर रोहित को पुलिस अभिरक्षा से भगाने के दौरान बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में घायल मिर्जापुर जनपद में तैनात उप निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह की दिल्ली एम्स में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। एसएसपी अभिषेक यादव ने उप निरीक्षक की मृत्यु की पुष्टि की है।

पिछले मंगलवार 2 जुलाई को मिर्जापुर पुलिस मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी सुपारी किलर रोहित को मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश करने आई थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस उसे वापस मिर्जापुर ले जा रही थी।

पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जानसठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव सलारपुर के पास एक ढाबे पर दोपहर में खाना खाने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला करके शातिर अपराधी रोहित को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया था।
इस दौरान पेट और कमर में गोलियां लगने से उप निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह गंभीर घायल हो गए थे ,जिन्हें पहले मेरठ और बाद में दिल्ली रेफर किया गया था। उप निरीक्षक मऊ जनपद के मूल निवासी हैं, जो वर्तमान में मिर्जापुर पुलिस लाइन में तैनात थे। उधर सात दिन बाद भी पुलिस फरार हुए कुख्यात बदमाश रोहित का सुराग नहीं लगा सकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*