आज हुआ सोना 600 रूपये सस्ता, अब 10 ग्राम के लिए इतने रूपये चुकाने होंगे!

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट और घरेलू स्तर पर मांग घटने के चलते मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपए तक सस्ता हो गया है। वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 48 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि जुलाई महीने में सोने की कीमतों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने पर सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है. इससे शनिवार को सोने में 1300 रुपए प्रति दस ग्राम की जबरदस्त तेजी आई.

सस्ता हुआ सोना और चांदी खरीदना-दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 600 रुपए गिरकर 34,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोने के दाम भी 600 रुपये गिरकर 34700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है.

क्यों सस्ता हुआ सोना-एक्सपर्ट्स का कहना है महंगा होने की वजह से सोने की डिमांड घटी है. इसीलिए कीमतों में तेज गिरावट आई है. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी कीमतों पर दबाव है. हालांकि, अगले कुछ दिन और सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट गहरा सकती हैं.

चांदी खरीदना भी हुआ सस्ता- चांदी में भी नरमी रही. चांदी हाजिर के दाम 48 रुपये गिरकर 38,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. चांदी वायदा 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी. सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 81 हजार और 82 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*