मुंबई। आईसीसी विश्व कप में भारत का सपना तो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद ही खत्म हो गया था, लेकिन टिकट ना होने के कारण टीम को इंग्लैंड में रुकना पड़ा। हालांकि रोहित शर्मा पहले ही अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर लौट चुके हैं. लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का संग लंदन में समय बिता रहे हैं. हार को भुलाकर वह उनके साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं, जिसे लेकर एक बार फिर वह फैंस के निशाने पर आ गए।
सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टॉप ऑर्डर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का बल्ला नहीं चल पाया था. तीनाें एक एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे और इसी वजह से भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ टूट गई.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लंदन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हाेने लगी हैं.
Leave a Reply