
मथुरा। छाता पुलिस ने सफारी कार में हरियाणा से आगरा ले जाई जा रही 40 पेटी अवैध शराब सहित एक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को छाता पुलिस द्वारा थाना गेट पर संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान तभी दिल्ली की तरफ से आ रही एक सफारी कार को मुखबिर की सूचना पर रूकवाकर चेकिंग की। तब गाड़ी में से 40 पेटी अवैध देशी शराब मिली। पुलिस ने कार सहित गोविंद पुत्र सतवीर निवासी सुदाली थाना जुलाना हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना छाता कोतवाली के इंस्पेक्टर रमेश प्रसाद भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया इस शराब की कीमत 40 हजार रुपये है।
Leave a Reply