राम—लीला: Ranveer Singh के इस गाने से रचा इतिहास, America’s Got Talent में मिला सीधा मौका

नई दिल्लीl मुंबई के डांस ग्रुप वी.अनबिटेबल (V.Unbeatable) को अमेरिका गॉट टैलेंट शो (America’s Got Talent) में सीधे लाइव परफॉर्म करने का मौका मिलेगाl इस ग्रुप ने ऐसा कर इतिहास रच दिया हैंl

वी.अनबिटेबल ने रणवीर सिंह की फिल्म राम-लीला के गाने पर परफॉर्म किया थाl

गौरतलब है कि वी.अनबिटेबल के एक साथी की 6 वर्ष पूर्व डांस का अभ्यास करते समय ऊंचाई से गिरने कारण मौत हो गई थीl इसके बाद भी इस ग्रुप के अन्य साथियों ने हार नहीं मानी और अपने ग्रुप पर जमकर पसीना बहाया और मेहनत कीl

इसका परिणाम यह हुआ कि जब यह ग्रुप America’s Got Talent मंच पर परफॉर्म कर रहा था तब इनके डांस से NBA खेल के सुपरस्टार खिलाड़ी ड्वेन वेड (Dwyane Wade) इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अमेरिका गॉट टैलेंट शो में सीधे गोल्डन बजर का बटन दबा दियाl इसके चलते इस ग्रुप को सीधे हॉलीवुड में होनेवाले शो में सीधी इंट्री मिल गईl

डांस ग्रुप वी.अनबिटेबल ने 12 से 27 वर्ष के आयु वर्ग में इस रियलिटी शो में भाग लिया हैंl उनके डांस को देखने के बाद ड्वेन वेड ने कहा कि उन्होंने आजतक इतने लोगों को ऐसे ग्रुप में डांस करते हुए कभी नहीं देखा हैंl इसके चलते उनके दिल की हार्टबीट बढ़ गई है और वह जानते है कि ऐसा करने में कितनी मेहनत लगती हैl’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*