देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस पर हर मदरसे में फहराया जायेगा तिरंगा, होगा राष्ट्रगान

प्रदेश में संचालित हो रहे मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रगान भी होगा। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने सैद्धांतिक तौर पर यह निर्णय ले लिया है और अब बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष बिलाल रहमान ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बोर्ड के संचालन को लेकर कई बड़े और अहम फैसले लिए जाएंगे।

रहमान के मुताबिक, प्रदेश में करीब 700 मदरसे संचालित हो रहे हैं। इनमें 300 मदरसे राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं। इन सभी मदरसों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा।

पिछले वर्ष भी मदरसों में झंडारोहण समारोह के आयोजन हुए थे और इस साल भी ये कार्यक्रम होंगे। बोर्ड की बैठक में करीब 250 मदरसों को मान्यता देने का प्रस्ताव आएगा।

पिछले कई सालों से ये प्रस्ताव लंबित हैं, जिन पर फैसला नहीं लिया गया है। मदरसों के  पाठ्यक्रमों में देशभक्ति से प्रेरित साहित्य को भी शामिल कराने की योजना है, जिस पर बोर्ड बैठक में चर्चा होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*