ये है सरकार की खास स्कीम: 1000 रु लगाकर मिलेंगे 2 लाख और जीवनभर 5000 रुपये की पेंशन

मुंबई। रिटायरमेंट के बाद पैसे की चिंता हर किसी को होती है. घर खर्च कैसे चलेगा इसके बारे में सोचकर ही इंसान परेशान रहता है. आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने खास पेंशन स्कीम शुरू की है. जहां निवेश कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. आज हम आपको मोदी सरकार की एक ऐसी ही पेंशन स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें अपने भविष्य को सुरक्षित करने के साथ ज्यादा पेंशन भी पा सकते हैं. इसमें आपको 1000 रुपये लगाकर 2 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही, जीवनभर 5000 रुपये पेंशन मिलेगी. आइए जानें स्कीम के बारे में और बताते हैं कि कैसे करा सकते हैं आप इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन…

क्या है NPS
एनपीएस एक पेंशन प्रोडक्ट है और 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे शुरू किया गया था. लेकिन, बाद में 2009 में आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया. 2011 में कॉरपोरेट्स कर्मचारियों को इसमें निवेश की मंजूरी मिली.

कैसे कैलकुलेट करें NPS से मिलने वाला लाभ

मान लीजिए आप 25 साल तक इस स्कीम में हर महीने 1000 रुपये लगाते हैं. जिस पर आपको 8 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है तो आपका टोटल पेंशन वेल्थ 9.49 लाख तो हो जाएगा. जिसमें से आप 40 फीसदी यानी 1.89 लाख रुपये निकाल सकते हैं. बाकी बचे पैसे आपको पेंशन के तौर पर हर महीने मिलेंगे. इस लिहाज से आपको हर महीने 5,062 रुपये मिलेंगे.

कचरा फैलाने वालों पर लगेगा ज्यादा टैक्स! जानें सरकार का प्लान

क्या है NPS: बचत, निवेश और टैक्स को लेकर हमारी इस खास सीरीज में इस बार हम बात कर रहे हैं एनपीएस यानि न्यू पेंशन स्कीम की. एनपीए एक पेंशन प्रोडक्ट है और 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे शुरू किया गया. लेकिन, बाद में 2009 में आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया. 2011 में कॉरपोरेट्स कर्मचारियों के लिए इसमें निवेश की मंजूरी मिली.
उम्र की सीमा
18-65 साल तक की उम्र वाला कोई भी शख्स इसमें निवेश कर सकता है. एनपीएस, परंपरागत पेंशन स्कीम्स से अलग है. इस पेंशन फंड के निवेशकों का पैसा शेयर और बॉन्ड मार्केट में लगाया जाता है. मुनाफा बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर होता है. एनपीएस में लॉन्ग टर्म निवेश फायदेमंद होता है. एनपीएस में नियमित निवेश से अच्छा मुनाफा होता है.

क्या है NPS: बचत, निवेश और टैक्स को लेकर हमारी इस खास सीरीज में इस बार हम बात कर रहे हैं एनपीएस यानि न्यू पेंशन स्कीम की. एनपीए एक पेंशन प्रोडक्ट है और 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे शुरू किया गया. लेकिन, बाद में 2009 में आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया. 2011 में कॉरपोरेट्स कर्मचारियों के लिए इसमें निवेश की मंजूरी मिली.

दो तरह के होते हैं अकाउंट
एनपीएस में दो तरह के अकाउंट होते हैं, टियर – 1 अकाउंट और टियर – 2 अकाउंट. एनपीएस के लिए टियर – 1 अकाउंट अनिवार्य है, जबकि टियर – 2 अकाउंट वैकल्पिक है. टियर – 1 अकाउंट में टैक्स बेनिफिट मिलता है. टियर – 2 अकाउंट के लिए टियर – 1 अकाउंट होना जरूरी है. टियर – 1 अकाउंट में कम से कम 500 रुपये प्रति महीने निवेश करना अनिवार्य है. इस तरह, टियर – 1 अकाउंट में 6000 रुपये सालाना निवेश करना जरूरी है.

ऐसे समझें
एनपीएस में निवेश बीच में रोकने पर अकाउंट फ्रीज हो सकता है और दोबारा ओपन करवाने पर हर साल के हिसाब से 100 रुपये पेनल्टी देनी पड़ती है. टियर – 2 अकाउंट में टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता, लेकिन टियर-2 अकाउंट से कभी भी पैसा निकालना संभव है. टियर-2 म्युचुअल फंड की तरह काम करता है और टियर-2 में चार्जेस म्युचुअल फंड्स से कम हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*