तीन केन्द्रों पर नहीं मिली आंगनबाड़ी व सहायिकायें
— किसी भी केन्द्र पर नहीं मिला उपस्थिति रजिस्टर
— अनुपस्थित कार्यकत्रियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए डीएम को भेजी संस्तुति
प्रमुख संवाददाता
मथुरा। आंगनबाड़ी केन्द्रों की दुर्दशा की हालत मांट तहसील में सबसे ज्यादा खराब है। इसकी शिकायतें एसडीएम को मिल रहीं थीं। इन शिकायतों पर एसडीएम मांट ने जैसवा के चार आंगनबाड़ी केन्द्रों का मंगलवार की सुबह 11 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनको तीन आंगनबाड़ी और तीन सहायिका अनुपस्थित मिली। नहीं मिली, सिर्फ सहायिका ही पांच नन्हे बच्चों को पढाती हुई मिली।
बतादें कि मांट तहसील के जैसवां गांव में चार आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इनके हाल चाल जानने के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान द्वारा जैसवां में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण को पहुंचे। जहां उनको एक आंगनबाड़ी केंद्र पर मात्र एक सहायिका पांच बच्चों को पढ़ा रही थी, जबकि अन्य केन्द्रों पर तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री और तीन सहायिका गैरहाजिर मिली। एसडीएम को निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों पर कोई उपस्थिति रजिस्टर भी नहीं मिला। जब उन्होंने इसके संबंध में आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद सहायिका से पूछा तो उसने कहा कि पता नहीं कि रजिस्टर कहां है और कितने बजे तक आंगनबाड़ी आएंगी। एसडीएम ने बताया कि अनुपस्थित मिली तीन—तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के खिलाफ कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को संस्तुति की गई है।
Leave a Reply