पिता के फोन पर मैसेज भेजकर मांगी थी 10 लाख की फिरौती
— पुलिस ने तीन साथियों सहित छात्रा को पलवल से किया बरामद
सुरीर (मथुरा)। सुरीर क्षेत्र से तीन दिन पूर्व ब्यूटी पार्लर जाते समय एक 15 वर्षीय छात्रा के अपहरण की सूचना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी।जिसका आज पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। सर्वलाइंस व थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छात्रा को तीन लोगों के साथ पलवल हरियाणा से बरामद कर लिया। छात्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण का नाटक रचा था। उसने ही पिता के फोन पर 10 लाख की फिरौती का मैसेज किया था।
बतादें कि 3 दिन पूर्व शनिवार के दिन सुरीर इलाके गांव बेरा से एक 15 वर्षीय छात्रा ब्यूटी पार्लर की कोचिंग लेने के लिए खैर अलीगढ गई थी। जब वह शाम तक अपने घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने रिश्तेदारी और अपने परिचितों के पास अपनी बेटी की जानकारी की लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह पिता के फोन पर फिरौती का मैसेज आया जिसमें लिखा था 10 लाख दे दो और बेटी को ले लो। इतना ही नहीं उसके बाद आया फ़िर एक मेसेज आया अर्जेंट इस मेसेज आने से परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पिता ने तत्काल सुरीर पुलिस को दी। अपहरण और फिरौती की सूचना पर पुलिस भी हरकत में आई तत्काल अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी। एसएसपी शलभ माथुर ने लड़की की बरामदगी के लिए सर्विलेंस और स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम को जिम्मेदारी सौंपी। लगातार तीनों टीम छात्रा की बरामदगी के लिए लगी थी। जो फ़िरोती का मैसेज पिता के फोन पर आया था, वह छात्रा के ही फ़ोन से आया था। पुलिस को छात्रा की पहली लोकेशन दिल्ली मिली। जिसके बाद पुलिस दिल्ली गई, लेकिन जब तक छात्रा वहां से निकल चुकी थी। पुलिस ने छात्रा की लोकेशन को फ़िर ट्रेस किया दूसरी लोकेशन छात्रा की पलवल मिली। दिल्ली से मथुरा पुलिस पलवल के लिए रवाना हो गई पलवल से पुलिस ने तीन लोगों के साथ छात्रा को बरामद कर लिया। पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि जो फ़िरोती की घटना थी वह झूठी थी। छात्रा को पलवल से बरामद कर लिया गया है।
पूरे घटनाक्रम पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि वह गृह क्लेश के चलते छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश तो नहीं रची। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Leave a Reply