मैदान पर क्रिकेटर चला रहा बाइक हुआ एक्सीडेंट, देखें वीडियो

मैदान पर बाइक चला रहे श्रीलंका का ये बल्लेबाज अपने साथी खिलाड़ी के साथ गिर पड़ा।

 नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। विश्व कप में मिली बड़ी असफलता के बाद इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने घरेलू वनडे सीरीज में कमाल की वापसी की और मेहमान टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी और इस सीरीज के तीनों ही मैचों में श्रीलंका ने बांग्लादेश पर बेहतरीन जीत दर्ज की।

श्रीलंका ने मेहमान टीम बांग्लादेश को पहले वनडे मैच में 91 रन से जबकि दूसरे मैच में सात विकेट से हराया। तीसरे मैच में इस टीम ने जीत का अंतर को और ज्यादा बढ़ा दिया और 122 रन से जीत हासिल की। सीरीज का तीसरा मैच कोलंबो में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए थे। इसके जबाव में बांग्लादेश की टीम 172 रन पर धराशाई हो गई। इस मैच के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे और इसी दौरान टीम के खिलाड़ी कुसल मेंडिस और शेहान जयसूर्या बाइक पर सवार होकर मैदान का चक्कर लगा रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक चलाते हुए अपना नियंत्रण खो बैठे और बाइक समेत मैदान पर गिर पड़े। उनके गिरते ही मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत ही उन दोनों के पास पहुंचे और उन्हें उठने में मदद की। गनीमत ये रही कि किसी भी खिलाड़ी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कुसल मेंडिस ने 58 गेंदों पर 54 रन बनाए थे।

ये सीरीज श्रीलंका के लिए यादगार बन गई क्योंकि टीम की जो लगातार हार का सिलसिला चल रहा था वो टूटा साथ ही इस वनडे सीरीज के दौरान टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट को अलविदा कहा। इसके अलावा श्रीलंका ने बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*