
ट्रेन की चेन पुलिंग कर पर्स में रखे 1.80 लाख रुपये लेकर भागा
— बेटी का दाखिला कराने के लिए दिल्ली से कोटा जा रही थी
मथुरा। ऐसा हादसा, जिसे सुनकर आप की रूह भी कांप जाएगी। ईश्वर से यही प्रार्थना कीजिएगा कि किसी अपने के साथ ऐसा न हो। घर वालों से मिलने की खुशी मन में लिए ट्रेन में सवार मां-बेटी के लिए एक चोर ने यह सफर आखिरी साबित कर दिया। ट्रेन से पर्स चोरी कर भागते चोर को पकड़ने के लिए पीछे भागीं मां-बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पर्स में 1.80 लाख रुपये रखे हुए थे। ना चोर हाथ आया और न पर्स। दोनों की जान चली गई।
घटना शनिवार तड़के 3 बजे की है। निजामुद्दीन से तिरुअनंतपुरम जा रही वीकली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या के एस-2 कोच में दुर्गापुर निवासी 40 वर्षीय मीना, 21 वर्षीय बेटी मनीषा और बेटा आकाश यात्रा कर रहे थे। तड़के 3 बजे के करीब वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के पास मीना के पास रखा पर्स लेकर चोर भागा। तभी मीना की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाया। मीना और बेटी मनीषा चोर के पीछे भागे। चोर को पकड़ते समय मां-बेटी ट्रेन से गिर गईं। तब तक बेटा आकाश और अन्य यात्री भी पहुंच गए। ट्रेन को रोक दिया गया। घायल मां-बेटी को वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से रेलवे में खलबली मच गई और जीआरपी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।
माना जा रहा है कि चोर निजामुद्दीन से ही सवार हुआ है। उसका कोई सुराग नहीं लगा। बेटा आकाश भी घायल हो गया है। घटना की जानकारी पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी की जा रही थी कि घटना कैसे हुई है। चोर की भी तलाश की जा रही है।
Leave a Reply