अहमदाबाद। गुजरात में भारी बारिश आफत बनकर आई है। वडोदरा में 35 साल का रिकार्ड टूटा, जिसकी वजह से शहर पानी में डूब गया है। सड़क, रेल व हवाई यातायात सब ठप है। सड़कें दरिया में लबदील हो गई हैं। सूरत और वलसाड के कुछ हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश हुई। रविवार के लिए मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, डांग, तापी और सूरत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश के कारण कई नदियां पहले ही खतरे के निशान के पास बह रही हैं, अधिकारियों ने कहा है कि भारी बारिश के कारण एनडीआरएफ की चार टीमों को दक्षिण गुजरात क्षेत्र के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है।
बता दें कि शनिवार को सुरत के ओलपाड में छह घंटे में 298 मिमी बारिश हुई, जबकि उमरपाड़ा में 204 मिमी बारिश हुई। वलसाड जिले के धरमपुर में इस दौरान 125 मिमी बारिश हुई। सूरत में मांगरोल में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 8 बजे से अबतक 269 मिमी बारिश हुई है।
Leave a Reply