भारत के दो खिलाड़ियों ने क्रिकेट को एक साथ कहा अलविदा, जानिए बजह

इन दो क्रिकेटरों के भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया जिससे निराश होकर इन्होंने घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह डाला।

 नई दिल्ली। हाल ही में युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और उन्होंने बोर्ड से NOC मांगी थी जिससे कि वे दुनिया भर के लीगों में हिस्सा ले सकें। ये तो रही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की बात, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में भी कुछ ऐसा होता दिख रहा है। यूपी के दो क्रिकेटरों ने भी कुछ ऐसा ही करने का फैसला किया है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है साथ ही दोनों ने बोर्ड से भी अपना नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है जिससे कि वो विदेश में लीग मैचों में खेल सकें।

यूपी के ये दो क्रिकेटर हैं प्रशांत गुप्ता और इम्तियाज अहमद। प्रशांत ने पिछले वर्ष रेलवे के लिए खेला था और अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के तीन मैचों में नाबाद 40 रन, 53 और 49 रन की पारी खेली थी। हालांकि चार दिनों के क्रिकेट में संघर्ष करते दिखे थे और चार मैचों में उन्होंने 17.42 की औसत से कुल 122 रन ही बनाए थे। वहीं इम्तियाज अहमद और ने यूपी के लिए पिछले सीजन में चार रणजी मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 31.28 की औसत से 13 विकेट लिए थे।

अब ये दोनों क्रिकेटर कहीं अन्य जगह पर खेलना चाहते हैं। इसके लिए प्रशांत और इम्तियाज ने बीसीसीआइ को मेल भेज कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। अपने मेल में उन्होंने स्टेट एसोसिएशन और बोर्ड दोनों को मौका देने के लिए धन्यवाद कहा है और बोर्ड से एनओसी की मांग कर डाली है जिससे कि वो देश के बाहर खेल सकें। प्रशांत गुप्ता अभी 31 साल के हैं जबकि इम्तियाज अली 33 वर्ष के हैं। इन दोनों क्रिकेटरों ने यूपी के लिए अपना डेब्यू वर्ष 2008 में एक साथ किया था। मेल लिखने के बाद दोनों को बोर्ड के एनओसी (NOC) का इंतजार है।

प्रशांत गुप्ता ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता नहीं है कि वो भारत के लिए अब खेल पाएंगे और इसी वजह से उन्होंने ये फैसला किया है। वहीं अब वो विदेश में टी 20 लीग खेलना चाहते हैं। वहीं 33 वर्ष के इम्तियाज के लिए भी टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल ही लग रहा है। ऐसे में उन्होंने भी ये फैसला किया है। रैना की तरह ही प्रशांत गुप्ता यूपी के कुछ क्रिकेटरों में से हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*