नई दिल्ली। Parliament Session: संसद (Parliament Session) की कार्यवाही शुरू हो गई है। धारा 370 हटाने के लिए राष्ट्रपति ने दी मंजूरी बजट जारी राज्य सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया। इसपर विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है।कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने गृह मंत्री के बयान से पहले ही कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में युद्ध जैसे हालात हैं, पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद कर दिया गया है। इसपर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘कश्मीर पर किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार हूं।‘
बता दें कि सुबह से ही विपक्षी दल कश्मीर मुद्दे को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। तमाम विपक्षी दलों ने राज्यसभा व लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। PDP सांसद संसद में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले कश्मीर मुद्दे पर थोड़ी देर पहले ही पीएम आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर मुद्दे पर दोनों सदनों को संबोधित करेंगे।
Leave a Reply