Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड निकली ‘जासूस’ पता चलने पर हुआ कुछ ऐसा

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता अरबाज खान  की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी  जल्द कैरोलाइन कामाक्षी  नामक तमिल वेब सीरीज में नजर आएंगीl इस वेब सीरीज के साथ जॉर्जिया एंड्रियानी का डेब्यू होगाl हाल ही में अरबाज खान ने भी डिजिटल पर डेब्यू किया हैl

अरबाज खान इसमें सेलिब्रिटी का इंटरव्यू लेते नजर आते हैंl

बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में जार्जिया ने बताया कि उन्होंने अपने एक हिंदी सीन का वीडियो प्रोडक्शन हाउस को भेजा थाl इसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने दोबारा उन्हें वीडियो भेजने को कहा और इस बार उन्होंने इंग्लिश में भेजाl प्रोडक्शन हाउस ने इसके बाद उन्हें ऑडिशन के लिए तमिल में एक पेज का एक सीन भेजाl इस पर काम करते हुए जॉर्जिया एंड्रियानी ने डायलॉग्स और बाकी की चीजें सीखीं और उन्होंने इसे अच्छे से कियाl जोकि निर्माताओं को बहुत पसंद आया|

यह वेब सीरीज एक्शन कॉमेडी से भरपूर होगीl इसमें जॉर्जिया एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाएंगीl जिन्हें पुडुचेरी एक मिशन पर भेजा गया हैl जॉर्जिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने इसके लिए अरबाज खान से कोई सहायता नहीं ली है और उन्हें यह काम अपने दम पर मिला हैl जॉर्जिया ने माना कि अरबाज खान ने उनकी सहायता की है लेकिन उन्होंने कभी भी किसी पर काम देने के लिए प्रभाव नहीं डलवायाl

View this post on Instagram

#KALKICeleb @arbaazkhanofficial ’s beautiful Italian girlfriend @giorgia.andriani22 looks sophisticated in this @kalkifashion sparkling peach gown. The halter neck does justice to the dusky rose ruffle sleeves that is styled to make it look perfect. The color breaks the intricate sequinned embroidery and adds a distinct essence to the outfit! The way the silver sequins marries the peach in this ensemble, we’d say it looks quite grand and gorgeous. Definitely a winner! . SKU: 470599 . . #kalkifashion #kalkixgiorgiaandriani #giorgiaandriani #arbaazkhan #model #peach lehenga #kalkilove #indianwear #indianweddings #indianbride #sareestyle #saree #indiancouture #indiandesigner #hautecouture #weddinglooks #highfashion #bridalcouture #kalkifashion #fashion #fashionista #instagood #instagram #fashionblogger #weddingstyles #weddinggown

A post shared by KALKI Fashion (@kalkifashion) on

जॉर्जिया ने हालांकि यह भी कहा कि अरबाज खान के साथ होने के चलते उन्हें लोगों से मिलने में सहायता हुई लेकिन अंत में उन्हें खुद को साबित करना पड़ा हैl

अरबाज खान और जॉर्जिया को अक्सर लंच और डिनर पर एक साथ स्पॉट किया जाता हैl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकारा हैl

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*