कोसीकलां। भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन और 73 वां स्वतंत्रता दिवस एक साथ पूरे भारत में मनाया जा रहा है। कोसीकला थाना परिसर में महिला पुलिस द्वारा पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन बड़े धूमधाम से मनाया इसी कड़ी में समुराई एकेडमी कोसीकलां की छोटी-छोटी बच्चियों ने थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन और थाना प्रभारी कोसीकलां दुर्गेश कुमार को राखी बांधकर उन्हें अपने भाई बहन के प्यार के बंधन में बांध लिया समुराई एकेडमी की बच्चियों ने थाना परिसर के सभी पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर उनसे अपनी रक्षा के लिए बचन का वादा दिया। बच्चियों ने बताया कि उनमें पुलिस का एक डर रहता था कि यह पुलिस है हमें पकड़ लेगी लेकिन जब हम यहां पर आते हैं तो वह सारे डर खत्म हो जाते हैं और हमें यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है।क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन ने सभी बच्चियों को आशीर्वाद दिया और मिठाई बांटकर उनको भी रक्षाबंधन स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply