आबूरोड. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 12वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सोमवार को 21 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन हुआ। इस मैराथन में विदेश से आए धावकों ने भी भाग लिया। 60 वर्ष के अधिक वर्ग में दिल्ली 80 साल के रामगोपाल ने 3 घंटे में इस मैराथन को पूरा कर इस वर्ग में पहले स्थान पर रहे। वे अब तक 10 मैराथन दौड़ में हिस्सा भी ले चुके हैं।
इससे पूर्व सुबह 6 बजे ब्रह्मकुमारी संस्थान के तलेटी स्थित मनमोहिनी परिसर सेे 21 किलोमीटर लंबी मैराथन शुरू हुई। इस दौड़ में कनाडा, इथोपिया, केन्या, नेपाल समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से आए ढाई हजार प्रतियोगी सम्मिलित हुए। इसमें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग में केन्या के ऐरेडा बेराहू ने 1 घंटे 19 मिनट 48 सेकेंड में दौड़ पूरी कर विजेता बने। केन्या के ही असरार ने 1 घंटे 19 मिनट 49 सेकेण्ड व मोहम्मद सादिक हिसगागू ने 1 घंटे 22 मिनट 22 सैकंड में दौड़ पूरी की।
महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की अर्पिता सैनी ने 1 घंटे 35 मिनट 56 सैकंड, केन्या की अलेमू आदिसालेम ने 1 घंटा 36 मिनट 22 सेकेण्ड व अगाहु जिनेट अडेके ने एक घंटे 37 मिनट 8 सेकेण्ड में मैराथन पूरी कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व अतिथियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
45 वर्ष से अधिक आयु पुरुष वर्ग में सुरेन्द्र कुमार शेरावत, संजय पंचाल व राजपाल तथा महिला वर्ग में पूजा वर्मा, नमिता नागपाल व टॉप मायागुरुंग पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 60 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में प्रदीप कुमार ने पहला, अनिल कुमार ने दूसरा व ऋषिपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Leave a Reply