जन्माष्टमी पर योगी ब्रजवासियों को देंगे सौगात!

ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और सीडीओ रामनेवास 236 करोड़ की योजनाओं सूची तैयार करने में जुटे

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 24 अगस्त को मथुरा आ रहे मुख्यमंत्री कान्हा की जन्म और लीला भूमि को 236 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 176 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इन योजनाओं का ब्योरा जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों से जुटाना शुरू कर दिया है। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा आगमन हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथों जनपद में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप और सीडीओ रामनेवास ने सोमवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक की। इसमें संबंधित परियोजनाओं की सूची तैयार की गई। इसमें क्रियान्वित हो रहीं सबसे अधिक परियोजनाएं ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ही सामने आई हैं।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों से परियोजना से जुड़े विधायकों के नाम भी सूची में मांगे हैं। इनकी शिलापट्टिका तैयार करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्डी को दी गई है। यह आयोजन रामलीला मैदान पर होगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी, जल निगम, सीएनडीएस, आरईएस ने भी अपने कार्यों की सूची सौंपी है, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि जन्माष्टमी के दौरान मुख्यमंत्री मथुरा में दो दिन तक प्रवास कर सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*