मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति के द्वारा जन्मस्थान लीला मंच पर श्रीकृष्ण लीलाओं का आयोजन 21 से 30 अगस्त तक होगा । इसमें प्रातः काल गौरांग लीला एवं सायं काल श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया जायेगा।
21 अगस्त को सर्वप्रथम शास्त्रोक्त रीति से जन्मस्थान के मंच पर शुभारम्भ पूजन के उपरान्त लीला प्रारम्भ होगी। इस दिन सायं 7 बजे श्री राधा जन्म लीला होगी। 22 अगस्त को प्रातः 7 बजे तीर्थवासी विप्र पर कृपा लीला एवं सायं 7 बजे से तुलसी सालिग्राम प्राकट्य लीला, 23 अगस्त को प्रातः 7 बजे से बाल माधुरी लीला एवं सायं 7 बजे से सुदामा लीला, 24 अगस्त को प्रातः 7 बजे से रासलीला तथा 9 बजे पुष्पांजलि का आयोजन किया जायेगा । जिसके अन्तर्गत महन्त नृत्य गोपालदास महाराज एवं काश्र्णि स्वामी गुरु शरणानंद महाराज के पावन सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित होगा । इसमें भागवत विदुशी कीर्तिकिशोरी अपनी प्रस्तुति देगीं तथा सायं 5 बजे से श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा शहर के भरतपुर गेट से प्रारम्भ होगी । जिसमें कि ढोल, नगाड़े, शहनाई, डांडीया नृत्य, बैण्ड एवं अनेक कलात्मक झाॅकियों होगी। यह शोभायात्रा श्री कृष्ण जन्मस्थान पर समाप्त होगी । 25 अगस्त को सायं 7 बजे से नन्दोत्सव, शंकर लीला, 26 अगस्त को प्रातः 7 बजे से नगर भ्रमण तथा सायं 7 बजे से कालिया नाग नाथन लीला, 27 अगस्त को प्रातः 7 बजे दिग्विजय उद्धार, श्रीधर भक्त लीला तथा सायं 7 बजे से आलौकिक राधाकृष्ण विवाह, गऊ चारण लीला, 28 अगस्त को प्रातः 7 बजे से निमाई निताई मिलन,। सायं 7 बजे से गिरिराज पूजा एवं छप्पन भोग का कार्यक्रम,29 अगस्त को प्रातः 7 बजे से काजी उद्धार एवं सायं 7 बजे से कंस वध लीला और 30 अगस्त को प्रातः 7 बजे से मुरारी महाप्रभु लीला तथा सायं 7 बजे से हरिश्चन्द्र नाटक होगा । संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी तथा समिति के मुख्य संरक्षक सूरजभान गुप्ता, संरक्षक हरिदास बजाज, महावीर प्रसाद मित्तल, प्रौ. लक्ष्मण दास अग्रवाल, मार्ग दर्शक चौ. त्रिलोकीनाथ सर्राफ, प्रेम सर्राफ, नन्दकिशोर अग्रवाल, अध्यक्ष बाॅकेबिहारी अग्रवाल (टैण्ट वाले), उपाध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल, महेश चन्द्र कसेरे, महामंत्री गिरीश चन्द्र अग्रवाल सर्राफ, उपमंत्री अतुल अग्रवाल, नीरज बौबी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र अग्रवाल (प्रेस वाले), प्रचार मंत्री पं. शशांक पाठक, लीलामंत्री लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल, मंचसज्जा मंत्री अनिल भाई ड्रेस वाले, आय-व्यय निरीक्षक सुनील कुमार सिंघल, राजीव मित्तल, योगेश अग्रवाल आदि ने सभी भक्तों से अपील की है कि सभी भक्त प्रतिदिन श्री कृष्ण की लीलाओं का दर्शन कर पुण्य अर्जित करें।
Leave a Reply