भारत के इस राज्य में रोबोट ‘पालकी’ परोसेगी खाना

गुवाहाटी। पूरी दुनिया में रोबोट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। जापान, जर्मनी, चीन, अमेरिका एवं फ्रांस में रोबोट का इस्तेमाल अधिक से अधिक कार्यों में हो रहा है। खासकर रोबोट का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जमकर किया जा रहा है। वहीं, अब भारत में भी छोटे व्यवसायों पर रोबोट का इस्तेमाल शुरू हो गया है। असम की राजधानी गुवाहाटी में एक रेस्टोरेंट है, जहां अब रोबोट के माध्यम से ग्राहकों को भोजन परोसा जाएगा

यहां पर आने वाले ग्राहकों को खाना परोसने के लिए एक रोबोट लाया गया है जिसका नाम पालकी है। गुवाहाटी शहर के सिलपुखुरी इलाके में स्थित उरूका नाम का रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट में रोबोट को अपनी सेवाएं देने के लिए लाया गया है।

बता दें कि यह असम का पहला रेस्टोरेंट है जिसमें अब रोबोट भी वेट्रेस के तौर पर काम करेगा। गुवाहाटी के इस रेस्टोरेंट ने हाल ही में अपने दो साल पूरे किए हैं। दो साल पूरे होने पर रेस्टोरेंट ने कुछ नया करने के लिए रोबोट सर्विस की शुरुआत की है। वेट्रेस के रूप में रोबोट का इस्तेमाल करने पर यहां आने वाले ग्राहकों के बीच काफी रोमांच बढ़ गया है।

सबसे खास बात यह है कि रोबोट को असमिया संस्कृति में पेश किया गया है। लगभग दो लाख रूपये की कीमत वाला यह रोबोट जिसका नाम पालकी है। एक औरत की शक्ल में बनाया गया है। रोबोट को असम की पारंपरिक ड्रेस से सजाया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*