अच्छी खबर: इस वजह से शेयर बाजार में आया उछाल, हुआ 1.26 लाख करोड़ का फायदा

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज यानी राहत पैकेज मिलने की उम्मीद में लौटी खरीदारी के चलते आखिरी एख घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से 600 अंक रिकवर होकर बंद हुए है. अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228 अंक बढ़कर 36,701 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88 अंक की बढ़त के साथ 10,829 के स्तर पर बंद हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में रिकवरी एक अच्छा संकेत है. अगर FPI (फोरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स) के लिए सरचार्ज को लेकर कोई राहत आती है तो ये शेयर बाजार में और तेजी लाने वाला कदम होगा. ऐसे में म्युचूअल फंड में निवेश करने वालों को भी फायदा मिलेगा.

आखिरी एक घंटे में हुआ 1.26 लाख करोड़ का फायदा- देश की अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज मिलने की उम्मीद में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. इसीलिए BSE पर लिस्टेड कंपनियों की वैल्यू 1.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है.

अब आगे क्या- कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति ने बताया है कि सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे डिमांड की कमी को दूर किया जाये जिससे इकोनॉमी को मदद मिले.


उनका कहना है कि अच्छे शेयरों में गिरावट के समय निचले स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि साल 2020 में मिडकैप और स्मालकैप में तेजी देखने को मिलेगी इसमें होल्ड करना चाहिए और लंबी अवधि में इसमें जरूर फायदा होगा.

शेयर बाजार का प्रदर्शन- कारोबार के अंत में बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.93 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. तेल-गैस शेयरों से भी अच्छी बढ़त रही. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.35 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

बैंकिंग शेयरों पर भी शुरुआती दबाव रहा लेकिन दिन का कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही इसमें भी रिकवरी देखने को मिली. पीएसयू बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी लौटी जिसके चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा लेकिन प्राइवेट बैंक शेयरों में दबाव रहा जिसके चलते निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.33 फीसदी टूटकर बंद हुआ.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*