
नई दिल्ली। राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। हालांकि उनके पति की तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन सुहागन के जोड़ से लेकर हनीमून तक, राखी अपनी शादी की कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। राखी ने अचानक शादी कर के सबको चौंका दिया था। लेकिन उनकी शादी की खबर से जिसको सबसे ज्यादा धक्का लगा वो हैं कॉमेडियन दीपक कलाल।
रखी की शादी के बाद दीपक ने कई वीडियोज शेयर किए जिसमें वो उन्हें धमकी देते और अपशब्द कहते हैं नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दीपक ने राखी के पति रितेश को भी अपशब्द कहे जिसके बाद रितेश की बहन यानी राखी की ननद ने उनकी जमकर धुनाई की है। राखी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी की ननद साफ नजर आ रही हैं और उनके साथ उनके एक दोस्त भी हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है, ननद और उनके दोस्त के रेस्टोरेंट के अंदर दीपक को बैठा देखते हैं और अंदर चले जाते हैं। इसके बाद वो दीपक के साथ मार पिटाई करते हैं और कहते हैं ‘तुमने राखी सावंत के पति को हि…. कैसे बोला? तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई। राखी सावंत और रितेश से माफी मांगो’। इसके बाद दीपक राखी से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों दीपक को बुरी तरह टॉर्चर कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Leave a Reply