फिर राजनीति में आ सकते हैं Sanjay Dutt, BJP की इस गठबंधन पार्टी में हो सकते हैं शामिल!

 महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने दावा किया है कि संजय दत्त 25 सितंबर को RSP में शामिल होने वाले हैं। (फोटो- Mid Day)

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ चुके बॉलीवुड के खलनायक अब बीजेपी की गठबंधन पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) का दामन थाम सकते हैं। इस बात का दावा पार्टी के प्रमुख और प्रदेश सरकार में मंत्री महादेव जानकर ने किया है। उन्होंने बताया कि संजय दत्त 25 सितंबर को उनकी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।

आरएसपी के 16वें फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जानकर ने कहा, ‘संजय दत्त ने पार्टी ज्वॉइन करने के लिए 25 सितंबर की डेट दी है। अभी वो दुबई में हैं, जब भी वो मुंबई में होंगे वो हमारी पार्टी में जरूर शामिल होंगे।’ इससे पहले खबर आई थीं कि संजय दत्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने एक बीजेपी के कार्यक्रम में शिरकत की थी, जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें आई थीं।

बता दें कि इससे पहले भी संजय दत्त राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ यह पारी खेली थी। संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत की ओर से आर्म्स एक्ट के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे।

वहीं संजय दत्त के पिता सुनील दत्त भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे और उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस नेता हैं। प्रिया दत्त कांग्रेस के चिह्न के साथ चुनाव ही जीत चुकी हैं और हाल ही में संजय दत्त अपनी बहन का प्रचार करते नजर आए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*