
नई दिल्ली। बिहार के रहने वाले दो भाइयों को कश्मीर की लड़कियों से शादी रचाना काफी महंगा पड़ा। दोनों भाई अब कश्मीर पुलिस की गिरफ्त में हैं. इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. मामला सुपौल जिले से जुड़ा है, जहां कश्मीर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से दो लड़कियों को बरामद किया है. दोनों बहनें प्यार के चक्कर में अपने पतियों के साथ सुपौल पहुंची थी. दोनों बहनों का कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया गया है. दरअसल, युवतियों के पिता ने दोनों भाइयों के खिलाफ कश्मीर पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।
राज मिस्त्री की काम करते थे तबरेज और परवेज
पुलिस द्नारा बरामद की गई दोनों लड़कियां सुपौल में ही अपने पतियों के साथ रहना चाहती हैं. पुलिस के मुताबिक, कश्मीर के रामन जिला की दो लड़कियों को सुपौल के राधोपुर थाना इलाके के राम विशनपुर के रहने वाले तबरेज औऱ परवेज से कश्मीर में ही प्यार हुआ था. तबरेज औऱ परवेज दोनो सगे भाई हैं. वे कश्मीर में रहकर राज मिस्त्री का काम करते थे.
सगी बहनें हैं नादिया और सायना
राज मिस्त्री का काम करने के दौरान ही दोनों भाइयों को कश्मीर की ही सगी बहनों सायना और नादिया से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की औऱ बाद में कोर्ट मैरेज भी किया. शादी करने के बाद बिहार के दोनों युवक उनको लेकर सुपौल के लिए रवाना हो गये. इसी बीच लड़की के पिता ने कश्मीर के थाना में दोनों भाइयों तबरेज और परवेज के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद पहुंची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राधोपुर के रामविशनपुर से बरामद कर लिया है.
कश्मीर पुलिस के हत्थे चढ़े सुपौल के दोनों युवक
पुलिस द्वारा बरामद की गई दोनों युवतियां अपने पतियों के साथ ही रहना चाहती हैं. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी भाइयों परवेज और तबरेज़ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भाइयों का कहना है हम बालिग हैं और हमारी प्रेमिका-सह-पत्नियां भी बालिग हैं. दोनों ने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, बल्कि रजामंदी से शादी की है.
Leave a Reply