नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक हो गया. इसके बाद अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए. हैकर ने इन ट्वीट के जरिये जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई. अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए.
We're aware that @jack was compromised and investigating what happened.
— Twitter Comms (@TwitterComms) August 30, 2019
कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है. जानकारी के मुताबिक हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी प्रोफाइल पर ही दिखते रहे. बाद में ट्विटर की टेक टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया. बता दें कि डोर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं.
इसके बाद कुछ ट्विटर यूज़र ने ट्वीट करके सवाल किए कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया. उन्होंने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई. Chuckling Squad ने दुनिया भर के कई मशहूर लोगों के अकाउंट हैक करने का दावा किया है. हाल ही में इस ग्रुप ने ब्यूटी व्लॉगर जेम्स चार्ल्स का अकाउंट भी हैक किया था.
Leave a Reply