देश के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के खिलाफ अमेरिका ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में भारतीय मुसलमानों को लेकर जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय मुसलमान देश में सुरक्षित नहीं हैं। जी न्यूज मीडिया के मुताबिक इस अमेरिकी रिपोर्ट ने देश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। इस रिपोर्ट पर आनन-फानन में विदेश मंत्रालय ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
जानें क्या है पूरी रिपोर्ट
देश की राजनीति में हड़कंप मचाने वाली ये रिपोर्ट अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से जारी की गई है। विदेश विभाग ने ‘इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम’ पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें भारत में मुसलमानों की स्थिति पर ही सवाल उठा दिए गए हैं। इस रिपोर्ट को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने जारी किया है। रिपोर्ट में कठुआ गैंगरेप से लेकर मॉब लिन्चिंग तक को शामिल कर सवाल उठाए गए हैं।
मोदी सरकार में मची खलबली, दिया ये जवाब
इस रिपोर्ट के बाद मोदी सरकार में खलबली मच गई है। रिपोर्ट पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चुप्पी तोड़ दी है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अमेरिका की इस रिपोर्ट में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। रवीश कुमार बोले कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक मुल्क है और हमारी धर्मनिरपेक्षता पर हम सभी को गर्व है। वहीं मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दुनिया का इकलौता देश भारत ऐसा है जहां हर धर्म के लोग शांति के साथ रहते हैं।
Leave a Reply