
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन दिनों राजधानी में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. अब स्वाति ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा तो मंजर चौंकाने वाला था. 18 प्लस ब्यूटी टैंपल के नाम से चल रहे इस स्पा में अंडरग्राउंड छोटे-छोटे कमरे बने थे. तहखाने का दरवाजा बटन दबाने से खुलता था. अंदर आपत्तिजनक अवस्था में कई युवक-युवतियां मिले. इस दौरान युवकों ने बताया कि वे कस्टमर हैं और वहां पर सेक्स रैकेट चल रहा है।
क्राइम ब्रांच ने दिया साथ
बुराड़ी के इस स्पा सेंटर के बारे में पता चलने के बाद स्वाति ने दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच से संपर्क किया था. इसके बाद डीसीडब्ल्यू की टीम और पुलिस के साथ वे लोग स्पा सेंटर पर पहुंचे. यहां पर पुलिस का एक अफसर और डीसीडब्ल्यू का स्टाफ कस्टमर बन कर स्पा में घुसा. जब बात पुख्ता हो गई तो टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारा.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ DCW ने बुरारी में बडा सेक्स रैकट भांडाफोड किया। ‘18प्लस ब्यूटी टेम्पल’ स्पा में तहख़ाने थे! 4 लड़की निकाली जो 3 कस्टमर के साथ थी!
मौक़े से कॉंडम & मेनू कार्ड मिले जिनमें हर पज़िशन में सेक्स का रेट था! लड़कियों को भी स्क्रीन पे रेट संग दिखाते थे! pic.twitter.com/OI0fVRpmCe
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 11, 2019
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ DCW ने बुरारी में बडा सेक्स रैकट भांडाफोड किया। ‘18प्लस ब्यूटी टेम्पल’ स्पा में तहख़ाने थे! 4 लड़की निकाली जो 3 कस्टमर के साथ थी!
मौक़े से कॉंडम & मेनू कार्ड मिले जिनमें हर पज़िशन में सेक्स का रेट था! लड़कियों को भी स्क्रीन पे रेट संग दिखाते थे!
DCW में लगातार स्पा के ख़िलाफ़ कम्प्लेंट आ रही हैं। हैरान थी वेब्सायट पे लड़कियों की फ़ोटो & रेट देख!
क्राइम ब्रांच का शुक्रिया। तुरंत उन्होंने हमारी मदद की & इस घटिया रैकट को पकड़वाया।
धड़ल्ले से लोग स्पा चला रहे हैं। बेटियों की नुमाइश करने वालों को सख़्त सज़ा होनी चाहिए! pic.twitter.com/FPryN40ook
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 11, 2019
वेबसाइट पर युवतियों के फोटो और स्पा में मैन्यू कार्ड
छापे के दौरान पता चला कि स्पा सेंटर ने अपनी वेबसाइट बना रखी है. वेबसाइट पर युवतियों के फोटो के अलावा उनके साथ समय बिताने की रेट भी दे रखी है और काफी अश्लील बातें भी वहां पर हैं. इसके साथ ही स्पा सेंटर में आने वाले हर ग्राहक को एक मैन्यू कार्ड दिया जाता है और उसमें दिए गए विकल्पों को चुनने के बाद उसी हिसाब से रुपये देने होते हैं. रेट कार्ड पर मिलने वाली सर्विस के बारे में विस्तृत तौर पर बताया भी गया है.
सुरक्षा का पूरा ध्यान, बटन से खुलते हैं भारी दरवाजे
स्पा सेंटर में क्या चल रहा है, इसकी किसी को भनक न लगे इसके लिए यहां पर तहखाने बनाए गए हैं. इन तहखानों में छोटे-छोटे कमरे भी हैं. तहखाने का भारी दरवाजा बटन दबाने से खुलता है. स्वाति ने बताया कि इस स्पा को एक घर से ही चलाया जा रहा था. इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग को एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
बुराड़ी के स्पा की कम्प्लेंट मिली! हाई फाई सिस्टम से सेक्स रैकेट चलाते हैं। वेबसाइट पर लड़की की फ़ोटो, रेट डालते हैं।
नीचे फ्लोर पर बटन से तहखानों के दरवाजे खुलते हैं। लड़की के "मेन्यू कार्ड" बना रखे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ भांडाफोड़ किया।
बदलाव करके रहेंगे! pic.twitter.com/i9DtVaaFv4
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 11, 2019
3 कस्टमर्स के साथ थीं 4 लड़कियां
तहखाने में जाने के बाद वहां पर तीन ग्राहक भी मिले. इन सभी के साथ चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं. इस दौरान वहां से बड़ी मात्रा में कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई. पुलिस ने तीनों ग्राहक और चारों युवतियों सहित स्पा के मैनेजर को हिरासत में लिया है.
Leave a Reply